शिवपुरी। शहर में तमाम स्थानों पर अब आवारा मवेशी आपको घूमते हुए नही दिखेंगे। इन मवेशियों के लिए शहर के जागरूक नागरिको ने लुधावली में बंद पड़ी स्टेट समय की गौशाला को फिर से साफ-सफाई कर उसे फिर शुरू कर दिया है।
रविवार को वहां पर वैदिक हवन कर गौशाला का शुभारंभ किया। गौशाला में करीब 500 मवेशियों के रूकने के लिए पर्याप्त स्थान है और इसके लिए लोगो ने काफी प्रयास कर इसको फिर से शुरू किया है।
रविवार को एसपी एमएल छारी, समाजसेवी त्रिलोकचंद अग्रवाल, गोसंवर्धन बोर्ड सदस्य मनोज बंजरगी, यातायात सूबेदार पुरूषोत्तम विश्नोई, प्रवीण शर्मा, धर्मेन्द्र गुर्जर, पशु उपसंचालक एमसी तमौरी, देहात टीआई एमके गौतम, राजेश गोस्वामी, राजेन्द्र प्रजापति, नरेश शर्मा, रोहित यादव,छोटेलाल यादव आदि की मौजूदगी में वैदिक हवन का आयोजन किया गया।
उक्त गौशाला करीब 10 बीघा जमीन में स्थित है लेकिन यह कई वर्षो से बंद पड़ी थी लेकिन शहर में बेघर आवारा घूमते जानवरो की सुरक्षा व उनकी देखरेख के उद्देश्य से इस गौशाला का फिर से शुरू किया गया है।
इस मौके पर सूबेदार विश्नोई व समाजसेवी बल्लू भैया ने एक-एक ट्रॉली भूसा गौशाला में रहने वाले मवेशियों को भेंट किया है। आज शहर भर मेंं हांका लगाकर आवारा जानवरो को एकत्रित कर गौशाला में शि ट करने की काम भी किया जा रहा है।
