शिवपुरी। इंदार थाना क्षेंत्र के ग्राम अटारी में रहने वाले दो पक्षों के बीच बीती रात मामूली बात को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। इस घटना में दोनो पक्ष से दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने इस मामले में दोनो पक्षों पर कार्रवाई करते हुए क्रॉस प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम अटारी निवासी बुंदेला आदिवासी व मोकम आदिवासी में विवाद हो गया। बाद में दोनो पक्षों से कई लोगो ने एक-दूसरे पर लाठियों व लुहांगी से हमला बोल दिया।
घटना के बाद दोनो तरफ से घायल हुए लोगो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही पुलिस ने इस प्रकरण में पहले पक्ष से फरियादी मोकम आदिवासी की शिकायत पर बुंदेला, बादाम, सोनपाल, जसवंत, हरई, कल्लू, घूमन परिहार, सागर यादव, विजय, पूरन, रामकुमार यादव, मुखिया, रामकुमार के खिलाफ मारपीट व बलवा और दूसरे पक्ष से फरियादी बुंदेला की शिकायत पर आरोपी जगदीश, केवल, मोकम, बब्लू, रामसिंह, हल्का व सूघर सिंह पर प्रकरण दर्ज किया है।