Singh Travels की बस का टायर फटा, बस पलटी, यात्री घायल

शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मझेरा के पास आज सुबह एक यात्री बस का टायर फट जाने से अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे उसमें सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उनकी मरहम पट्टी कर उन्हें छुट्टी दे दी। वहीं पुलिस बस चालक को हादसे का जिम्मेदार मानते हुए उसके विरूद्ध प्रकरण कायम कर लिया है।

देहात थाना प्रभारी एमके गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह लगभग साढ़े 11 बजे सिंह ट्रेवल्र्स की बस क्रमांक एमपी 33 पी 0193 पोहरी बस स्टेण्ड से लगभग 30 यात्रियों को लेकर गुना की ओर रवाना हुई, लेकिन शारदा साल्वेंट फैक्ट्री के पास दो ट्रकों के पलट जाने से वहां रास्ता जाम हो गया जिसके कारण बस फोरलेन से निकलकर गुना की ओर जा रही थी तभी ग्राम मझेरा के पास चालक ने बस को लापरवाहीपूर्ण तरीके से चलाते हुए फोरलेन से नीचे उतार दी।

जिससे सड़क के नीचे पड़ी गिट्टी टायर में लगने से टायर फट गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे उसमें सवार सुरेश जाटव पुत्र लच्छीराम जाटव निवासी कमलागंज, मिथुन पुत्र रामचरण आदिवासी निवासी करौंदी कॉलोनी, रामभरोसा पुत्र बापूलाल निवासी ब्यावरा, गरीबा पुत्र बारेलाल आदिवासी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। वहीं कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं जिस कारण वह अस्पताल नहीं पहुंचे और प्रायवेट क्लीनिकों पर इलाज कराकर अपने गंतव्य को चले गए।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!