बदरवास। बदरवास थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ला में बीती रात्रि घर के बाहर रखी एक नई कार में अचानक आग लग गई जिससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह जल गया। आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका जबकि कार मालिक का कहना है कि मैन्यु फैक्चरिंग डिफेक्ट के कारण यह हादसा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंकज गोयल पुत्र मोहन गोयल की मारूति कंपनी की नई कार घर के बाहर रखी थी रात्रि करीब 12 बजे अचानक कार में आग भड़क गई जिसे उसके पड़ोसी गौरव बंसल ने देख लिया और तुरंत पंकज को आग लगने की सूचना दे दी। आनन-फानन में आग को बुझाया गया। बाद में पुलिस को इसकी सूचना दे दी।
इंद्रपाल की हत्या के महत्वपूर्ण सुराग मिले
दिनारा थाना क्षेत्र में इंद्रपाल परमार की हत्या के मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं जिसके आधार पर पुलिस हत्यारोपी तक पहुंचने में सफल हो गई है और उसकी गिर तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। जिसका खुलासा पुलिस एक दो दिन में ही करने का दावा कर रही हैं।