शिवपुरी। पीडि़त मानवता की सेवा में कार्यरत समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी द्वारा गत दिवस स्थानीय जेजेआर स्कूल में स्कूली बच्चों को गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा सांड व सचिव अनिल उपाध्याय के साथ शाखा के अन्य पदाधिकारी व सदस्यों हेमंत ओझा, अनिल सांड, रीतेश जैन, महिला सदस्य अंजू जैन, कोमल राणा, डॉ.रीता गुप्ता, सुनीता अग्रवाल ने मिलकर इन वस्त्रों का वितरण किया।
कार्यक्रम में बच्चों को जैकेट एवं कार्डिगन व गरम स्वेटर बांटे। इस मौके पर विधायक प्रहलाद भारती भी मौजूद रहे जिन्होंने आयोजन की प्रशंसा की और इसे सेवाभावी कार्य बताया। यहां बताना होगा कि भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी द्वारा जेजेआर हाईस्कूल को गोद लिया गया और इससे पूर्व भी विद्यालय में कई कार्यक्रम किए गए अब विद्यालय प्रबंधन की ओर से उन्हें पानी का वाटर टैंक व टॉयलेट बनाने की बात कही गई है जिसे शीघ्र पूर्ण कराने के लिए संस्था प्रतिबद्ध है औरइस मौके पर इन कार्यों को भी संस्था द्वारा शीघ्र किए जाने की घोषणा की गई।