शिवपुरी। अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के तत्वाधान में समाज को शिक्षा व संगठित करने के उद्देश्य से मासिक बैठकों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में यह बैठक जनवरी माह में 11 जनवरी को होनी थी लेकिन सामाजिक कार्यक्रमों की व्यस्तता के कारण यह बैठक स्थगित करते हुए आगामी 1 फरवरी को दोप.12 बजे से 2 बजे तक ठकुरपुरा ग्वाल बस्ती में आयोजित की जाएगी।
ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू ग्वाल ने बताया कि ग्वाल समाज द्वारा 24 जनवरी को इटारसी में आयोजित सामूहिक विवाह स मेलन, प्रतिभा स मान, युवक-युवती परिचय स मेलन के आयोजन सामाजिक लोगों की भागीदारी एवं ग्वाल समाज ठकुरपुरा में आगामी समय में आयोजित माता मंदिर के जीर्णोद्वार कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई जा रही है। इन्हीं कार्यक्रमों की व्यस्तता के चलते इस बार यह बैठक 11 जनवरी के स्थान पर 01 फरवरी को ठकुरपुरा में आयोजित की जाएगी। समस्त ग्वाल बन्धु आगामी 24 को जनवरी आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक सं या में पहुंचे यह अपील की गई है।