बामौरकलां में चुनाव नतीजा आते ही शुरू हो गया खूनी संघर्ष

शिवपुरी। बीती रात्रि बामौरकलां थाना क्षेत्र के ग्राम बुरहानपुर में सरपंच पद की उम्मीदवार के पति ने हार से बौखलाकर अपने समर्थकों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष पर लाठी, लुहांगी और फर्से से हमला बोल दिया। जिसकी प्रतिक्रिया स्वरूप दूसरा पक्ष भी मैदान में आ गया। दोनों पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में दोनों ओर से तीन-तीन कुल 6 लोग घायल हुए है।

पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर क्रॉस मामले दर्ज कर कुल 32 आरोपियों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण कायम किया है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है, वहीं बुरहानपुर को पुलिस तब्दील कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्रि साढ़े 10 बजे सुभाष पुत्र भूपत सिंह कुशवाह अपने भाई चंद्रभान सिंह कुशवाह के मकान पास स्थित चक्की पर आग जलाकर अपने साथियों के साथ बैठकर ताप रहा था उस समय सरपंच पद की उ मीदवार के पति लाखनसिंह अपने समर्थको के साथ हथियारो से लैस होकर  अपनी पत्नि को हारने का दोष लगाते हुए गाली ग्लौच करने लगा।

फरियादी ने आरोपी लाखनसिंह को गली ग्लौच करने की मना की तो आरोपी ने अपने साथी यशवंत सिंह, कुलदीप सिंह, नत्थू सिंह, अनेक सिंह, महेन्द्र सिंह, सुनील सिंह, रणवीर सिंह, मेहरबान सिंह, भानू प्रताप, इन्द्रजीत, कमलसिंह, दशरथ, राजू, हुकुमसिंह निवासीगण बुरहानपुर के साथ लाठी, लुहांगी और फर्सों से लैस हमला बोल दिया। इस हमलें मेंं फरियादी सुभाष सहित उसके साथी ऊदम सिंह कुशवाह और रामसिंह कुशवाह घायल हो गये।

घटनाक्रम की जानकारी लगते ही सुभाष का भाई चंद्रभानसिंह अपने साथियों हुकुम सिंह, रामसिंह, राजाराम, शिशुपाल, मनोज, राकेश, लालाराम, नरेश, राजपाल, भरत,  शीतल, ओमकार, श्रीराम और बच्चू कुशवाह के साथ वहां पहुंच गया जहां दोनों ओर से जमकर लाठियां, फर्से और कुल्हाडिय़ां चलीं।

जिसमें दूसरे के पक्ष के दशरथसिंह, कमलसिंह और इन्द्रजीत सिंह घायल हो गये। जब यह जानकारी पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंची जिसे देखकर सभी आरोपी वहां से भाग निकले।

पुलिस सभी 6 घायलों को लेकर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची जहां उनका इलाज कराया और पहले पक्ष की ओर से घायल सुभाष कुशवाह की रिपोर्ट पर से आरोपी यशवंत सिंह, लाखनसिंह, राजवीर, कुलदीप, नत्थू, अनेक सिंह, महेन्द्र सिंह, सुनील, रणवीर, मेहरबान सिंह, भानू प्रताप, इन्द्रजीत, कमलसिंह, दशरथ, राजू और हुकुम सिंह के खिलाफ भादवि की धारा 307 हत्या का प्रयास सहित 147, 148, 149, 294, 452, 506बी, 323 का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

वहीं दूसरी ओर से फरियादी दशरथ पुत्र अनरत यादव की रिपोर्ट पर से चंद्रभानसिंह, हुकुम सिंह, रामसिंह, सुभाषसिंह, राजाराम, शिशुपाल, मनोज, राकेश, लालाराम, नरेश, राजपाल, भरत, शीतल, ओमकार, श्रीराम और बच्चू कुशवाह के  िालाफ धारा 147, 148, 149,323, 294, 506बी का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। क्षेत्र का माहौल बिगड़ते देख पुलिस ने रात्रि में ही गांव को छावनी में तब्दील कर दिया।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!