सीएमओ ने खोला अष्ठाना के खिलाफ मोर्चा

शिवपुरी। नगरपालिका के सीएमओ कमलेश शर्मा ने पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रिशिका अनुराग अष्ठाना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सत्ता बदलते ही शर्मा के सुर भी बदल गए हैं। अब शर्मा के निशाने पर वो सारे लोग आ गए हैं जिन्हें अष्ठाना ने उपकृत किया था।

नपा की दुकानों पर कब्जा जमाए बैठे रिशिका अनुराग अष्ठाना के 163 बंधुओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की योजना तैयारी की गई है। नपा सीएमओ कमलेश शर्मा ने कहा है कि वसूली के लिये सभी अवैध कब्जाधारकों को नोटिस जारी किये जा रहे हैं और निर्धारित समयावधि में प्रीमियम तथा किराया राशि अदा न करने वालों की चल और अचल संपत्ति कुर्क कर राशि वसूल की जायेगी।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमलेश शर्मा ने बताया कि लोक अदालत के समय भी बकायादारों को नोटिस जारी किये गये थे, लेकिन इसके बावजूद भी अपने रसूख के चलते बकायादारों ने राशि नगरपालिका में जमा नहीं की। लगभग तीन करोड़ रुपये की राशि जमा न होने से नपा के राजस्व को हानि पहुंच रही है और विकास कार्य अवरूद्ध हैं।  इस कारण बकायादारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की योजना तैयार की गई है। बकायादारों को नोटिस जारी किये जा रहे हैं।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!