शिवपुरी। ग्रामीण बैंक समाजसेवा समिति से जुड़े अनिल त्रिपाठी की भतीजी कु. साक्षी त्रिपाठी ने भी समाजसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण पेेश किया। उन्होंने अपनी बचत से चार हजार रुपये एकत्रित कर उसका उपयोग निराश्रितों को कम्बल और विकलांग बच्चों को जूते भेंट कर किया।
कु. साक्षी त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें समाजसेवा की प्रेरणा ग्रामीण विकास समिति तथा उनके चाचा अनिल त्रिपाठी से मिली। अपने चाचा के साथ वह ग्रामीण विकास समिति के कार्यक्रम में जाती थी और उनकी समाजसेवा देखकर उसे भी समाजसेवा करने की प्रेरणा प्राप्त हुई तथा उसने अपनी बचत से चार हजार रुपये एकत्रित किये तथा इन रुपयों से उसने क बल एवं बच्चों के जूते खरीदे।
इन्हें पात्र व्यक्तियों को देकर वह बहुत खुशी का अनुभव कर रही है और उनके पैसों का इससे अच्छा उपयोग और क्या हो सकता है। ग्रामीण बैंक समाजसेवा समिति के समन्वयक एसकेएस चौहान ने कु. साक्षी त्रिपाठी की इस भावना की सराहना करते हुए कहा कि इससे अन्य लोग भी समाजसेवा के लिए प्रेरित होंगे।