शिवपुरी। सिंध प्रोजेक्ट में अड़ंगा बन चुके नेशनल पार्क संचालक शरद गौड सीवेजे प्रोजेक्ट में भी अडंग़ा बन रहे हैं। जाधव सागर खाली कराने को लेकर उनमें तथा सीवेज प्रोजेक्ट की क्रियान्वयन एजेंसी पीएचई के कार्यपालन यंत्री बीके छारी के बीच ठन गई है।
सीवेज प्रोजेक्ट के लिये जाधव सागर खाली कराने पर पार्क संचालक शरद गौड ने आपत्ति दर्ज कराई है और कहा है कि न तो जाधव सागर खाली होगा और न ही जाधवसागर के मगरमच्छों को अन्य किसी स्थान पर शि ट किया जायेगा। इसके साथ ही सीवेज प्रोजेक्ट में भी गतिरोध आ गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीवेज प्रोजेक्ट के लिये जाधव सागर को खाली कराये जाने का निर्णय लिया गया है ताकि उसकी खुदाई कर उसमें सीवेज प्रोजेक्ट के पाइप डाले जा सकें। इसके लिये पीएचई के कार्यपालन यंत्री बीके छारी ने विधिवत रूप से 31 दिस बर 2014 को राष्ट्रीय उद्यान के संचालक शरद गौड को पत्र लिखकर उन्हें अवगत कराया कि सीवेज प्रोजेक्ट के लिये जाधव सागर को खाली कराया जा रहा है इसलिए वह वहां के मगरमच्छों को किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर शि ट करने की व्यवस्था करें।
श्री गौड के लिये यह पत्र मात्र सूचनार्थ था और उस पर आपत्ति दर्ज करने का उन्हें कोई अधिकार भी नहीं था। आपत्ति दर्ज करने का अधिकार सिंधिया ट्रस्ट का था जिसका स्वामित्व जाधव सागर पर है। इसलिए पीएचई कार्यपालन यंत्री ने सिंधिया ट्रस्ट के सचिव अशोक मोहिते को पत्र लिखकर उनसे जाधवसागर खाली कराने की अनुमति मांगी।
सिंधिया ट्रस्ट ने जनहित में सहर्ष अनुमति दे दी। इसके बाद सीवेज प्रोजेक्ट क्रियान्वयन एजेंसी ने जाधव सागर को खाली कराना शुरू कर दिया। जाधव सागर खाली होते ही लगभग आधा सैंकड़ा मगरमच्छ किनारे पर आ गये और इसके बाद पार्क संचालक शरद गौड ने जाधव सागर खाली कराने पर रोक लगा दी।
मगरमच्छों की शिफ्टिंग नहीं होगी: शरद गौड
उद्यान संचालक शरद गौड ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा सीवेज प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन हो या न हो, लेकिन जाधव सागर से मगरमच्छों को अन्यत्र शि ट नहीं किया जायेगा। जाधव सागर को खाली करने की अनुमति नहीं दी जायेगी। श्री गौड ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि जाधव सागर को किसने खाली कराया है। श्री गौड ने कहा कि उन्होंने कलेक्टर को भी इससे अवगत करा दिया है।
वैकल्पिक रास्ता तलाशा जायेगा: छारी
पीएचई के कार्यपालन यंत्री छारी कहते हैं कि सीवेज प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन अवश्य होगा। उन्होंने कहा कि पार्क संचालक से उनकी बातचीत हुई है और उनका कहना है कि मगरमच्छों की शिफ्टिंग के बारे में वह क्या किया जा सकता है इसकी जानकारी ले रहे हैं, लेकिन यदि जाधवसागर खाली नहीं हुआ तो भी अन्य कोई वैकल्पिक रास्ता तलाशकर सीवेज प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन किया जायेगा।
जनहित में किसी को आड़े नहीं आने दिया जायेगा: सिंधिया ट्रस्ट
सिंधिया ट्रस्ट के सचिव अशोक मोहिते ने साफ-साफ कहा कि जनहित में किसी को आड़े नहीं आने दिया जायेगा। श्री मोहिते ने कहा कि पार्क संचालक का मगरमच्छों को शिफ्टिंग न करने का फरमान तुगलकी है। कल तो वह कहेंगे कि माधवचौक पर कोई नहीं रहेगा, वहां शेर रहेंगे तो क्या यह उचित है। पार्क संचालक को जाधवसागर का पानी खाली न कराने और मगरमच्छों को शिफ्टिंग न करने का आदेश औचित्यहीन है।
इनका कहना है
पीएचई ने बताया कि पार्क संचालक ने जाधव सागर का पानी खाली कराने पर रोक लगा दी है, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि जाधव सागर का पानी खाली न होने पर सीवेज प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन रुक जायेगा।
राजीवचंद्र दुबे
कलेक्टर शिवपुरी