सिंधिया का आशीर्वाद लेने अन्नी दिल्ली पहुंचे

शिवपुरी। नगरपालिका उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद अन्नी शर्मा अपने समर्थकों और पैरवीकारों के साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने और उनका आशीर्वाद लेने के लिये दिल्ली पहुंचे।

श्री सिंधिया ने नपा उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए उनसे मिलने आये कांग्रेसी नेताओं को जहां मिठाई खिलाई, वहीं निर्वाचित उपाध्यक्ष अन्नी शर्मा को निर्देशित किया कि वह अध्यक्ष के सहयोग से टीम बनाकर नगरपालिका प्रशासन सक्षमतापूर्वक चलायें।

नपा उपाध्यक्ष अन्नी शर्मा के साथ सिंधिया से मिलने वालों में पूर्व नपाध्यक्ष जगमोहन सिंह सेंगर, जिला निगरानी समिति के चेयरमैन खलील खान, पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार शर्मा, पार्षदपति सुधीर आर्य, राजकुमार पाल, संजय गुप्ता आदि शामिल थे। कांग्रेस नेताओं ने श्री सिंधिया से कल शाम उनके दिल्ली स्थित बंगले पर भेंट की।

श्री सिंधिया ने कहा कि अध्यक्ष के साथ-साथ उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस की विजय से खुशी दुगुनी हुई है। शिवपुरी की जनता ने बदलाव कर कांग्रेस के प्रति विश्वास जाहिर किया है और इस कसौटी पर खरा उतरने की अब हमारी जि मेदारी है। उन्होंने नपा उपाध्यक्ष अन्नी शर्मा को हिदायत दी कि वह अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह सहित सबको साथ लेकर सक्षमतापूर्वक नगरपालिका का प्रशासन चलायें जिससे जनता की समस्याएं हल हो सकें और उसे राहत मिल सके।

श्री सिंधिया ने निर्देशित किया कि शीघ्र ही लंबित योजनाओं का तुरंत क्रियान्वयन करने की पहल की जाये और जनहितकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ आम जनता को सुलभ कराया जाये। विशेषकर सिंध परियोजना और सीवेज प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन में उन्होंने खासी रुचि जाहिर करते हुए कहा कि शिवपुरी नगर की यह महती आवश्यकता है और इसको पूर्ण करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाये तथा विकास के लिये वह राजनीति से उठकर कार्य करें।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!