शिवपुरी। शासन द्वारा उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिये अभियान चलाया जाता है और उन्हें उनके अधिकारों की जानकारी दी जाती है, लेकिन बदरवास में शासन का यह अभियान महज दिखावा साबित हो रहा है।
यहां के मेडीकल संचालक दवा के साथ मांगे जाने पर भी उपभोक्ता को बिल नहीं दे रहे और मांगने पर अभद्र व्यवहार करने पर उतारू हो रहे हैं। जिससे ग्राहकों सहित शासन को भी टैक्स की चपत लगाई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बदरवास के कुछ मेडीकल स्टोर संचालक निर्भय होकर शासन द्वारा निर्धारित माप दण्डों का पालन न करते हुऐ अपनी मनमानी से संचालित कर रहे हैं। मेडीकल स्टोरों पर दवा देने पर किसी भी प्रकार का बिल नहीं दिया जाता जबकि शासन के नियमानुसार ग्रहाकों को दवा की रेट व दवा का बैच न बर बिल पर अंकित होना अनिवार्य है।
लेकिन मेडीकल संचालक इन नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते देखे जा सकते हैं। कभी कभी तो मेडीकल संचालकों द्वारा से पल की दवाईयां भी ग्रहाकों को बेचते देखी जा सकती हैं। मेडीकल स्टोर संचालक आम नागरिकों के साथ साथ शासन को भी चपत लगा रहें हैं।