शिवपुरी। कोतवाली पुलिस ने एमपीईबी के एक अधिकारी की रिपोर्ट पर उसके घर पर आये हुए एक मेहमान पर संदेह के आधार पर चोरी का मामला दर्ज किया है। उक्त मेहमान पर संदेह है कि उसने उनकी अलमारी से 58 हजार रुपये के लिफाफे को पार कर दिया है और जब से ही वह वहां से गायब है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एमपीईबी में कार्यरत दीपक त्रिपाठी पुत्र संतोष त्रिपाठी निवासी नरेन्द्र नगर के घर पर छतरपुर से उनका मित्र गंधर्व सिंह राय आया हुआ था। फरियादी के साथ एक और कर्मचारी अनुराग सिंह भी उसी घर में रहता था। विगत दिवस दीपक एमपीईबी की ट्रेनिंग के लिए रूड़की गया हुआ था और घर पर अनुराग सिंह और संदेही आरोपी गंधर्व ही थे।
कल अनुराग अपनी घर पर गंधर्व सिंह को छोड़कर अपने काम के लिये घर से निकल गये जहां दीपक की अलमारी खुली हुई थी जिसमें एक लिफाफे में 58 हजार रुपये की राशि रखी हुई थी जो अचानक गायब हो गई और गंधर्व भी वहां से चला गया। जिससे चोरी का संदेह गंधर्व पर हुआ जिसकी शिकायत दीपक ने पुलिस में शिकायत की जिस पर पुलिस ने संदेह के आधार पर गंधर्व के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।