शिवपुरी में विद्यालय क्रमांक-2 में होगा सूर्यनमस्कार

शिवपुरी। प्रदेश में स्वामी विवेकानन्द के जन्म-दिवस  युवा दिवस के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को प्रात: 11 बजे से होने वाला सामूहिक सूर्य-नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन स्कूल-कॉलेज के अलावा पंचायतों और आश्रम-शालाओं में भी किया जायेगा।

सूर्य-नमस्कार के साथ ही स्वामी विवेकानन्द पर केन्द्रित प्रेरणादायी शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम जिला मु यालय स्थित शा.उ.मा.विद्यालय क्रमांक-2 शिवपुरी में आयोजित होगा।

अपर कलेकटर श्री जेड.यू.शेख ने तैयारियों के संबंध में समस्त शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य, डीईओ, डाइट प्राचार्य, डीपीसी तथा आदिम जाति विभाग के अधिकारी को निर्देश जारी किये हैं।

श्री शेख ने आयोजन में स्वयंसेवी संगठनों तथा आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने विशेष प्रयास करने को कहा गया है। सूर्य-नमस्कार को विगत वर्षों की अपेक्षा अधिक व्यापक बनाने के लिये समाज में जन-चेतना जागृत करने को भी कहा गया है।

सामूहिक सूर्य-नमस्कार शिक्षण संस्थाओं में एक साथ एक संकेत पर किया जायेगा। जिन शिक्षण संस्थाओं के मैदान नहीं हैं, वे निकटतम मैदान में सूर्य-नमस्कार का आयोजन करेंगे।

सामूहिक सूर्य नमस्कार
सामूहिक सूर्य नमस्कार 12 जनवरी को प्रात: 11 बजे एकत्रीकरण तथा उद्घोषक द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम की भूमिका का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। प्रात: 11.20 बजे राष्ट्रीयगीत, वंदेमातरम तथा मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन किया जाएगा तथा प्रात: 11.30 बजे मु यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जाएगा। प्रात: 11.45 बजे सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम आरंभ होगा।

रेडिया प्रसारण
सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था रेडियो के सभी प्रायमरी चैनल तथा विविध भारती से होगी। मु यमंत्री की प्री-रिकार्डेड संदेश कार्यक्रम में प्रसारित किया जाएगा। सामूहिक सूर्य नमस्कार तक प्रदेश के सभी आयोजन स्थलों पर रेडिया चलाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!