शिवपुरी। देहात थाना पुलिस ने बिजली कंपनी के जेई की शिकायत पर ग्राम मुढ़ैनी में अवैध रूप से डीपी लगाने के मामले में ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
शहर के काली माता मंदिर के पास निवास करने वाले एक निजी ठेकेदार विनोद उर्फ बंटी गौड़ ने बिजली कंपनी की बिना अनुमति के ही ग्राम मुढैऩी में एक स्थान पर किसी के कहने पर पैसे लेकर डीपी स्थापित कर दी।
इसकी जानकारी जब बिजली कंपनी को मिली तो कंपनी के जेई एमआर सिद्धीकी ने देहात थाने में ठेकेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिस पर से पुलिस ने विद्युत अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
लाइसेंसी बंदूक जमा न करने पर आचार संहिता का प्रकरण दर्ज
शिवपुरी। कोलारस पुलिस ने एक लाइसेंसी बंदूकधारी के खिलाफ आचार संहिता लागु होने के बाद भी तय समय पर बंदूक थाने में जमा न करने पर आचार संहिता के उल्लघंन का प्रकरण दर्ज किया है।
कोलारस निवासी लक्ष्मण(६०) पुत्र लोहरे राम यादव ने पंचायत चुनाव होने के बाद लागु हुई आचार संहिता के बाद भी अपनी लाइसेंसी बंदूक पुलिस थाने में जमा नही की जिसके बाद पुलिस ने पड़ताल के बाद आरोपी लक्ष्मण के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Social Plugin