शिवपुरी/मगरौनी। पिता-पुत्र में हुए झगड़े के दौरान जब पिता ने पुत्र के साथ गाली-गलौच की तो आवेश में आकर पुत्र ने पिता पर लाठी से वार कर दिया। पिता लाठी लगने से नीचे जमीन पर गिर गया और जब सुबह देखा तो पिता की मौत हो चुकी थी।
घटना के दौरान पिता-पुत्र दोनो शराब पी रहे थेे और यह घटना हुई। पुलिस ने आरोपी पुत्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिर तार कर लिया था। आरोपी बेटा खुद शराब पीते हुए अपने पिता से शराब पीने की मना कर रहा था जबकि पिता का कहना था कि वह कौन होता है उसे शराब पीने की मना करने वाला। इसी बात को लेकर दोनो बाप-बेटे में विवाद हो गया।
नरवर थाना क्षेत्र की मगरौनी चौकी से करीब 4 किमी दूर ग्राम झंडापुरा में गुरु-शुक्रवार की दर यानी रात कालीचरण (50) व उसका पुत्र पंचम (30) आदिवासी दोनो साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी बीच शराब के नशे में जब दोनो मदहोश हो गए तब पंचम ने अपने पिता कालीचरण से कहा कि वह शराब बहुत पीते है शराब पीना छोड़ दो। बेटे की बात पर पिता ने कहा कि तू कौन शराब पीने की मना करने वाला कौन होता है और यह कहते हुए कालीचरण अपने पुत्र को गाली देने लगा।
पिता की गाली पुत्र को इस कदर भारी पड़ी कि बेटे ने आवेश में आकर पास रखी लाठी तेज गति से अपने पिता की कनपटी पर मार दी। लाठी लगने के बाद बेसूध हालत में कालीचरण नीचे जमीन पर गिर पड़ा। सुबह जब बेटे पंचम व अन्य लोगो ने कालीचरण को उठाया तो कालीचरण दम तोड़ चुका था। घटना के बाद पड़ौसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिस पर से मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरा मामला समझने के बाद आरोपी बेटे को गिर तार कर उसके खिलाफ पिता की हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।