बिनेगा आश्रम पर हुए भंडारे में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु

शिवपुरी। परमहंस श्री 1008 नन्हे बाबा की स्मृति में वार्षिक भण्डारे का आयोजन विगत दिनो किया गया। इस भंडारे में हजारों भक्तों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ लिया। इसके साथ ही आश्रम पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने परहंस स्वामी बज्रानंद महाराज के प्रवचनों का श्रवण किया।

बिनेगा आश्रम नन्हे बाबा की कर्म स्थली शिवपुरी रही है और उन्होंने बिनेगा आश्रम में रहकर आध्यात्मिक साधना वर्षों तक की है। उनके देवलोक गमन के बाद प्रतिवर्ष बिनेगा आश्रम में वार्षिक भण्डारे का आयोजन किया जाता है और संतों-महात्माओं के प्रवचन आयोजित किए जाते हैं।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!