संदिग्ध हालात में युवक की मौत, परिजनो ने जताई हत्या की आंशका

शिवपुरी। करैरा के सुनारी क्षेंत्र स्थित ग्राम दौनी निवासी एक युवक की लाश गुरूवार की सुबह गांव के पास स्थित एक खेत के समीप मिली। मृतक बुधवार की शाम गांव के ही एक युवक के साथ शराब पीने के लिए निकला था और देर रात तक वह शराब पीकर गांव में घूमता रहा और बाद में सुबह उसकी लाश मिली। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है वहीं मृतक का पीएम शुक्रवार की सुबह कराया जाएगा।

ग्राम दौनी निवासी जितेन्द्र(18) पुत्र मुरारीलाल जाटव बीती शाम अपने मित्र हनुमंत रावत के साथ शराब पीने के लिए घर से निकला था। इसके बाद दोनो ने देेर रात तक जमकर शराब पी और अगले दिन गुरूवार को सुबह जितेन्द्र का शव गांव के महेन्द्र सिंह रावत के खेत के पास रोड़ पर पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची। परिजन शुरूआत में हत्या की आंशका जताते हुए शव को उठाने के लिए एतराज जताते रहे।

लेकिन जब मौके पर पहुंचे टीआई कैलाशबाबू आर्य ने परिजनो को समझाइस देकर मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर परिजनो ने शव को पीएम के लिए ले जाने दिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए करैरा स्थित पीएम हाउस में रखवा दिया है वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जितेन्द्र किसी हादसें का शिकार हुआ है या फिर किसी ने उसकी हत्या की है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!