दिनारा-करैरा। नायब तहसीलदार मनीष जैन ने दिनारा से ग्राम दावरदेही के बीच प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत डाली जा रही सड़क निर्माण के दौरान अवैध मुरम डालते हुए एक जेसीबी व ४ ट्रैक्टरों को जप्त किया है। इसके अलावा मौके पर करीब ढ़ाई हजार ट्रॉली मुरम भी पड़ी मिली है जो कि प्रशासन की जांच के घेरे में है।
जानकारी के मुताबिक दिनारा से ग्राम दावरदेही के बीच प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रोड़ निर्माण का कार्य जारी है। गुरूवार की शाम सड़क निर्माण में अवैध मुरम के उपयोग होने की एक सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार मनीष जैन व दिनारा एसओ परमानंद शर्मा ने मुरम भरते हुए एक जेसीबी व ४ ट्रैक्टरों को जप्त करने की कार्रवाई की है वहीं कार्रवाई के दौरान वाहन चालक मौके से भाग खड़े हुए। मौके पर हजारों ट्रॉली मुरम पड़ी मिली है जिसकी जांच भी प्रशासन के नुमांइदों द्वारा की जा रही है।
इनका कहना है-
रोड़ निर्माण के दौरान एक जेसीबी व 4 ट्रैक्टर जप्त किए गए है। इसके अलावा करीब ढऱ्ा हजार ट्रॉली मुरम भी मौके से मिली है जिसकी जांच की जा रही है। अवैध होने पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
मनीष जैन
नायब तहसीलदार करैरा