गोवर्धन। पोहरी अनुविभाग क्षेंत्र के गोवर्धन स्थित ग्राम देहपुर निवासी एक महिला की मौत कुएं में गिरने से हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक देहपुर निवासी राधा(२३) पत्नी ब्रखभान यादव आज शाम को कुएं पर पानी भरने गई थी। इसी दौरान उसका अचानक पैर फिसल गया और वह सीधे कुएं में जा गिरी। इस घटना में उसकी पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना के कारणों का पता लगाना शुरू कर दिया है।