शिवपुरी। शहर के वार्ड नबंर 33 के पार्षद ईस्माइल खान ने अपने वार्ड के एक सैकड़ा लोगों के साथ मंगलवार दोपहर सीएमओ को उनके निवास पर ही घेराव कर दिया।
घेराव करने वाले लोगों व पार्षद ने बताया कि लोग अपनी मजदूरी का कार्ड रिन्यू करवाने जब नगर पालिका कर्मचारी राघवेन्द्र श्रीवास्तव के पास जाते है तो वह रिन्यू करने की एवज में 2 हजार रूपए मांगते हैै। कहता है इसमें सबका हिस्सा है। 500 सीएमओ के, 500 मेरे और बाकी 1000 शेष स्टाफ में बांटने पड़ते हैं। न देने पर महिनो से लोगो के कार्ड रिन्यू होने के लिए पड़े है।
पार्षद ईस्माइल ने बताया कि जब वह लोगो को हो रही असुविधा को लेकर जब कर्मचारी राघवेन्द्र से मिले तो कर्मचारी ने स्पष्ट शब्दो में पार्षद से बोल दिया कि वह उनके किसी काम को नही करेंगे। इस पूरे मामले की शिकायत पार्षद व अन्य लोगो ने सीएमओ कमलेश शर्मा से की और कर्मचारी के मुर्दाबाद के नारे लगाए।