शिवपुरी। करैरा थाना क्षेंत्र के ग्राम टीला में शासकीय जमीन पर निर्माण कर रहे तीन लोगो ने राजस्व निरीक्षक के साथ उस समय मारपीट कर दी जब आरआई तहसीलदार के आदेश पर शासकीय जमीन पर हो रहे मकान के कार्य को रोकने गए हुए थे।
इस दौरान आरोपियों ने आरआई पर पत्थरो से भी हमला बोला। घटना की सूचना मिलते तहसीलदार व पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तक आरोपी मौके से फरार हो गए। बाद में पुिलस ने आरआई की शिकायत पर तीनो के खिलाफ मारपीट व शासकीय कार्य में बाधा डालने की धाराओ के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
ग्राम टीला स्थित शासकीय जमीन पर मुरारी, राजेश व खिलाड़ी जातिगण रॉय तीनो मिलकर अतिक्रमण कर उस पर मकान का निर्माण कर रहे थे। इसकी सूचना तहसीलदार यूसी मेहरा को लगी तो उन्होने इस निर्माण कार्य को रोकने के लिए आरआई अशोक पुत्र जगदीश प्रसाद श्रीवास्तव को दल-बल के साथ मौके पर भेजा।
लेकिन जैसे ही अमला मौके पर पहुंचा तो अतिक्रमक तीनो युवको ने आरआई पर पत्थरो से हमला बोल उनके साथ मारपीट कर दी। घटना में आरआई को चोटे आई है जिनका उपचार कराया गया है। बाद में घटना की सूचना पर तहसीलदार मेहरा व पुलिस पहुंची और आरोपी तीनो युवको के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैै।