शिवपुरी। शिवपुरी में सड़क सुरक्षा सप्ताह किस संजीदगी से मनाया जा रहा है यह छायाचित्र इसका जीवंत नमूना है। लोगों में सुरक्षा की समझ आई हो या ना आई हो परंतु यातायात विभाग की दहशत बरकरार है, सो जनाब ट्रेक्टर पर भी हेलमेट लगा बैठे।
वहीं दूसरी ओर बुधवार की सुबह यातायात विभाग के टीआई आनन्द राय व सूबेदार पुरूषोत्तम विश्नोई के निर्देशन में स्कूली बच्चों ने गुरूद्वारा चौराहे पर सड़क सुरक्षा अंतर्गत यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया। यातायात से संबंधित पेम्पलेट भी बाईक चालकों को बांटी गई और उन्हें गुलाब के फूल भेट किए गए इसके साथ ही हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया।
इसके साथ ही देर शाम को यातायात विभाग ने अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत सड़क पर अपनी दुकान सजाऐ दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि वह सड़क पर किसी भी प्रकार से अतिक्रमण ना करें अन्यथा उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा। इसके लिए यह अभियान कोर्ट रोड़, अस्पताल चौराहा, न्यू ब्लॉक व कमलागंज में चला और दुकानदारों को आज चेतावनी दी गई लेकिन यदि वह नहीं माने तो आगे कार्यवाही की गाज भी उन पर गिरेगी। यह समझाईश माईक से सूबेदार पुरूषोत्तम विश्नोई ने जबकि स्वयं टीआई आनन्द राय ने दुकानदारों को चेताया और उनका रोड़ पर मौजूद सामान मौके पर ही हटवाया।
अभियान तो निश्चित रूप से एक बेहतर कदम है लेकिन सवाल यह है कि यह चेतावनी अतिक्रमण हटवाने के लिए थी या वसूली की रकम बढ़ाने के लिए। इसका पता तो तभी चल पाएगा जब दिन बीत जाएगा। यदि अतिक्रमण हट गए और हटे ही रहे तो यातायात विभाग का आभार, यदि ऐसा नहीं हुआ और अतिक्रमण यथावत रहे तो....?