प्रमोट होकर लौटी आराधना ने दी ज्वाइनिंग

शिवपुरी। महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों को सजग करने के लिए पदोन्नत होकर आई महिला प्रकोष्ठ प्रभारी टीआई आराधना डेविस ने बुधवार को अपना पदभार ग्रहण किया।

इससे पूर्व उन्होंने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए अपनी कार्यशैली से अवगत कराया और कहा कि महिलाओं के हितों की रक्षा व किसी भी प्रकार की अनहोनी के लिए तुरंत कार्यवाही महिला प्रकोष्ठ द्वारा की जाएगी, पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का तत्काल पालन हो व महिलाओं के साथ किसी प्रकार का अत्याचार ना हो इसके लिए हमारा दल कार्य करेगा।

यहां बताना होगा कि इससे पूर्व भी आराधना डेविस निर्भया की प्रभारी रह चुकी हैं और उन्होंने शहर में यहां वहां खुले में शराब पीने वाले व महिलाओं और लड़कियों से अश्लील छेड़खानी व स्टंट करने वाले युवकों के विरूद्घ अभियान छेड़ा था जिसमें उन्होंने कईओं को समझाईश दी और कईओं के खिलाफ कार्यवाही की।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!