शिवपुरी। शहर के जाधव सागर से आए दिन मगरमच्छ और घडिय़ालों की आवाजाही यूं तो जल के अंदर ही बनी रहती है लेकिन कभी- कभी यह जल से बाहर निकल आए तो लोगों के लिए परेशानी व दहशत मे डाल देते है। कुछ इसी प्रकार की घटना बुधवार को सामने आई जहां शहर के जाधवसागर में एकाएक लोगों ने एक साथ दर्जन भर से अधिक घडिय़ाल देखा तो उनके होश उड़ गए।
अचानक एक साथ इतने घडिय़ाल जाधव सागर में आने से आसपास के रहवासियों में दहशत का माहौल व्याप्त है। लोगों का मानना है कि यहां के इन घडिय़ालों को करबला में डाल देना चाहिए क्योंकि यदि कभी यह आसपास रोड़ पर निकलकर आए तो लेागों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकते है। शहर के सटे जाधवसागर में घडिय़ालों की अधिक संख्या से लोग परेशान है और उन्होंने जिला प्रशासन व वन विभाग से इन घडिय़ालों को यहां से अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने की मांग की है।