शिवपुरी। नगरपालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह कल मानस भवन में पदभार ग्रहण करने के पश्चात नगरपालिका कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों से चर्चा की तथा उनसे भेंट करने आये लोगों से मुलाकात की। श्री कुशवाह ने कहा कि वह कार्यालय में अधिकतम समय देंगे और हमेशा जनता के लिए सुलभ रहेंगे।
आज सुबह साढ़े 10 बजे नगरपालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह नगरपालिका कार्यालय पहुंचे और उन्होंने कार्यालय प्रांगण का निरीक्षण कर नगरपालिका कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सफाई अभियान की शुरूआत वह नगरपालिका से करें। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जनता की समस्या के लिए नगरपालिका में हेल्पलाइन शुरू की जा रही है जिसमें नागरिक अपनी समस्याओं से अवगत करायेंगे और उन समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जायेगा।
श्री कुशवाह ने नपा अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में मृत पड़े पशुओं को तुरंत उठाने की व्यवस्था की जाये ताकि वहां के नागरिकों को दुर्गंध आदि का सामना न करना पड़े। इस हेतु नगरपालिका मृत पशुओं को उठाने के लिए वाहन का क्रय करेगी। नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह ने कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वह सफाई व्यवस्था और पेयजल व्यवस्था को प्राथमिकता से हल करेंगे तथा शीघ्र ही सड़कों का निर्माण कराया जायेगा।
श्री कुशवाह ने नगरपालिका कर्मचारियों को हिदायत दी कि वह जनता के साथ स मानजनक ढंग से पेश आयें और उनके व्यवहार की कोई शिकायत न मिले। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिये वह सभी को साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि विकास के लिए उन्हें स्थानीय विधायक तथा प्रदेश सरकार की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का भी भरपूर सहयोग मिलेगा।