ड्रायवर के घर चोरी, गहने, कपड़े सबकुछ ले गए

शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के हरदौल मोहल्ला में विगत दिवस अज्ञात चोरों ने एक सूने घर में घुसकर वहां से सोने-चांदी के जेवरात सहित घर में रखे कपड़े चोरी कर लिये। घटना के समय घर का कोई भी सदस्य वहां मौजूद नहीं था। कल जब घर के सभी सदस्य बाहर से वापस आये तब  उन्हें चोरी की जानकारी लगी जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई।

प्राप्त जानकारी के अुसार गृहस्वामी किशन जाटव वाहन चालने का कार्य करता है और वह बाहर गया हुआ था। घर पर सिर्फ उसकी पत्नि और बच्चे थे वह भी 30 दिसम्बर को घर में ताला लगाकर अपनी बच्ची का इलाज कराने चली गई थी तभी रात्रि में कोई अज्ञात चोर ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और घर में रखा एक सोने का हार, एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक नग सोने की अगूंठी, पायल ओर करधोनी, रजाई, क बल सहित पहनने के कपड़े कीमती 60 हजार रुपये समेटकर ले गये।

कल जब किशन की पत्नी रानी जाटव घर वापस लौटी तो उसे दरबाजे का ताला टूटा हुआ मिला। जब उसने अंदर जाकर देखा तो वहां सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था और शूटकेस में रखे जेवरात गायब थे। इसकी शिकायत रानी ने थाने में की, जहां पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457, 380 भादवि का प्रकरण दर्ज कर लिया।

बैराड़ में भी स्कूल से चोरी

बैराड़ के कन्याशाला विद्यालय से बीते 6-7 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने हेड मास्टर कक्ष में घुसकर वहां से एक एलसीडी कीमती 8 हजार रुपये चोरी कर ली। जिसकी शिकायत स्कूल के हेडमास्टर डीआर जाटव ने बैराड़ थाने में की है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!