शिवपुरी। प्रदेश सरकार की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री तथा स्थानीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया कल शिवपुरी में सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में आयोजित वार्षिक स्नेह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगी।
सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय के व्यवस्थापक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यशोधरा राजे के मुख्य आतिथ्य में वार्षिक सम्मेलन के अंतर्गत अभिभावक सम्मेलन 9 जनवरी शुक्रवार को दोपहर 2 बजे विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है जिसकी अध्यक्षता राधेश्याम गुप्ता अध्यक्ष सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान भोपाल करेंगे।
जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान के प्रादेशिक सचिव शिरोमणी दुबे और सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान के प्रांत प्रमुख रामकुमार भावसार उपस्थित रहेंगे। अभिभावक स मेलन के बाद शाम 6 बजे से रंगमंचीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।