नरवर। सरकारी डॉक्टरों ने इन दिनों अपनी विशिष्ठता का दुरुपयोग करना शुरू कर दिया है। नरवर में एक डॉक्टर ने प्रसव पीड़िता को सिर्फ इसलिए रैफर कर दिया, क्योंकि पीड़िता संडे को इलाज कराने आई थी, इतना ही नहीं जब परिजनों ने डॉक्टर को भला बुना कहा तो डॉक्टर ने परिजनों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करवा दिया।
क्षेत्र के ग्राम सोन्हर निवासी आमोल सिंह राजपूत रविवार की दोपहर करीब 3:30 बजे अपने परिवार की महिला सदस्य को प्रसव पीड़ा होने पर उसे लेकर नरवर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा।
लेकिन वहां ताला लगा हुआ था, जिसके बाद परिजन महिला को लेकर डॉक्टर के घर पहुंचे, यहां डॉ विनोद दानौरिया ने यह कहते हुए इलाज करने से मना कर दिया कि आज रविवार होने की वजह से मैं छुट्टी पर हूं तुम इसे लेकर शिवपुरी चले जाओ।
आमोल सिंह ने महिला मरीज की हालत की दुहाई दी लेकिन डॉक्टर नहीं माने, यह रवैया देख परिजन को गुस्सा आ गया और डॉक्टर से अभद्रता कर दी। इस मामले की लिखित शिकायत डॉक्टर ने नरवर थाने में दर्ज कराई है।