मरीज तड़ता रहा, डॉक्टर नहीं आए, पुलिस सुरक्षा में हुआ इलाज

शिवपुरी। जिला अस्पताल में रविवार की सुबह इलाज में देरी को लेकर मरीज व डॉक्टर के बीच तीखी झड़प हो गई। मामला इतना गरमाया कि मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा। उक्त मामले में ड्यूटी डॉक्टर ने मरीज की लिखित शिकायत कोतवाली में दर्ज कराने की बात कही है।

शहर के श्रीराम कॉलोनी में निवासरत करण वाल्मीक रविवार को स्थानीय खेल मैदान में क्रिकेट खेल रहा था, इसी दौरान कैच पकडऩे के दौरान एक अन्य खिलाड़ी से करण टकरा गया, जिससे उसके मुंह में गंभीर चोट आई और वह तत्काल जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचा।

करण के अनुसार उसके मुुंह से लगातार खून बह रहा था और दर्द से चिल्ला रहा था, जानकारी मिलने के बाद भी ड्यूटी डॉक्टर तत्काल इलाज करने नहीं आए और इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। दोनों ओर से अभद्रता इतनी बढ़ी कि सुरक्षा गार्ड भी मामले को नहीं संभाल पाए और मजबूरन पुलिस को बुलाना पड़ा। जिसके बाद घायल करण अपना इलाज कराकर अपने एक साथी के साथ घर चला गया।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!