शिवपुरी। रूपयों के लेनदेन को लेकर दो परिवारों के बीच शुक्रवार-शनिवार दर यानी रात विवाद हो गया। विवाद के दौरान जहां दोनो पक्षो ने एक-दूसरे के साथ जमकर मारपीट की वही एक पक्ष ने तो दूसरे पक्ष के पास मौजूद वाहन में जमकर तोडफ़ोड़ कर दी।
घटना के बाद दोनो पक्ष कोतवाली पहुंच गए जहां पुलिस ने दोनो तरफ के लोगो के मेडीकल कराकर क्रॉस प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
शहर के एमएम हॉस्पिटल के पास रूपयों के लेनदेन के मामले को लेकर राजकुमार सिंह बघेल व दिनेश यादव आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बड़ गया कि दोनो पक्षो ने एक-दूसरे के साथ जमकर मारपीट भी कर दी। इसके अलावा एक पक्ष ने दूसरे के वाहन मे तोडफ़ोड़ भी की है जिससे पूरा वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के बाद दोनो पक्ष कोतवाली पहुंच गए जहां पुलिस ने क्रॉस मामला दर्ज करते हुए पहले मुकदमे में फरियादी राजकुमार बघेल की शिकायत पर आरोपी दिनेश यादव व उसकी गाड़ी के ड्रायवर तथा दूसरे प्रकरण में दिनेश की शिकायत पर राजकुमार, आनंद बघेल व कार्तिक उर्फ भारती मद्रासी के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।