करैरा में डिस्प्ले लगाकर खुलेआम बेचा जा रहा पेट्रोल

करैरा। इस प्रशासन की घोर लापरवाही ही कहीं जाए तो गलत नही होगा। करैरा कस्बे में बीच बाजार शासकीय कार्यालय से सटी किराना व अन्य दुकानो पर खुलेआम पेट्रोल बेचने का काम किया जा रहा है।

कस्बे में जगह-जगह यह दुकाने ऐसी खुली है जैसे इनके पास पेट्रोल बेचनेे का वैध लाइसेंस प्रशासन ने खुद बनाकर दिया हो। हालात इतने खराब है कि कस्बे में कोई पेट्रोल पंप न होने के कारण यह दुकानदार पुलिस व प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए यह मिलावटी पेट्रोल खुलेआम बेच रहे है और इस ओर कोई ध्यान देने वाला नही है।

तहसील के मु य बाजार में मौजूद तहसील कार्यालय व पुलिस सहायता केन्द्र के पास खुलेआम पेट्रोल की बिक्री से यह तो तय है कि दुकानदारों द्वारा यह गौरखधंधा पुलिस की मिलीभगत के बिना संभव ही नही है। वही दुकानदार यह काम बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के करते है जिससेे दुकानदार के साथ-साथ आसपास के लोगो की जान पर हमेशा खतरा बना रहता है।

स्थिति यह है कि दुकानदारो द्वारा पेट्रोल बेचने का यह कार्य आज से नही बल्कि वर्षो से चल रहा है और प्रशासन के नुमाइंदे इन पर कार्रवाई करने के स्थान पर अपने वाहनो में पेट्रोल इन्ही स्थानो से भरवाने मे कोई परहेज नही करते।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!