शिवपुरी। बैराड़ थाने पर पदस्थ एक आरक्षक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि उक्त आरक्षक बाइक से शिवपुरी की तरफ आ रहा था उसी दौरान सामने से आ रहे मेटाडोर चालक ने तेजी से बाइक में टक्कर मार दी।
जानकारी के मुताबिक बैराड़ थानें पर पदस्थ आरक्षक नवल सिंह बाइक पर सवार होकर बैराड़ से गुजर रहा था इसी दौरान सामने से आ रही एक मेटाडोर वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
इस घटना में आरक्षक को गंभीर चोटे आई है जिसके चलते उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।