शिवपुरी। बच्चो की चाइल्ड आईडी व मैंपिग कार्य में लापहरवाही बरतने पर कलेक्टर शिवपुरी की अनुसंशा पर कमिशनर के के खरे ने दो प्राचार्याे का संस्पैंड कर दिया।
बताया गया है कि स्कूलों में पढने वाले बच्चों की समग्र शिक्षा पोर्टल पर चाइल्ड आईडी व मैंपिग कार्य में लापरवाही बरतने वालो पर कार्रवाई का क्रम जारी है। शिवपुरी बीआरसी के निलबंन के बाद लापरवाही बरतने वाले दो संकुल प्राचार्यो के खिलाफ कलेक्टर राजीवचंद्र दुबे द्वारा 29 दिंसबर को निलबंन प्रस्ताव पर संभागायुक्त्त के के खरे ने मंगलवार को दोनों प्राचायों के निलंबन आदेश जारी कर दिए है।
निलंबत किए गए प्राचार्यो में शहर के कन्या उमावि कोर्ट रोड संकुल केंद्र के प्राचार्च कैलाश चौधरी व उत्कृष्ट उमावि पोहरी केंद्र के प्राचार्य डीएन टेडिय़ा शामिल हैं। यहां बता दे कि मैंपिग कार्य में आपेक्षित लक्ष्य हासिल न करने और विभागीय अधिकारियों द्वारा कई बार चेतावनी पत्र जारी करने के बाद भी प्राचार्यो ने लापरवाही जारी रखी थी जिसके बाद कलेक्टर ने उक्त कार्रवाही संस्थित की थी। निलंबन अवधि में दोनो प्राचार्यो का मु यालय कलेक्टर कार्यालय शिवपुरी रखा गया है।