वार्ड नं.12 से श्रद्धा सतीश फौजी ने भरा नामांकन फार्म

शिवपुरी। त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचन में नामांकन फार्म भरने के अंतिम दिन दिनारा क्षेत्र का नेतृत्व करने एक बार फिर से सतीश फौजी मैदान में है। जिला पंचायत सदस्य के लिए उन्होंने वार्ड क्रमांक 12 से अपनी धर्मपत्नि श्रीमती श्रद्धा यादव का नामांकन फार्म दाखिल कराया।

सतीश फौजी ने इस अवसर पर कहा कि ग्राम की राजनीति से उन्हें विकास की नई सोच मिली है और बीते पांच वर्षों में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने ढाई करोड़ रूप से अधिक के विकास कार्य कराए है। निश्चित रूप से ग्रामीण परिवेश में अपने आप को एक जनसेवक के रूप में उन्होंने स्थापित किया हो लेनिक अभी भी सेवा कार्य बाकी है इसलिए पुन: जिला पंचायत के वार्ड क्रं.12 से आरक्षण प्रक्रिया के तहत महिला वार्ड होने से यहां उन्होंने अपनी पत्नि श्रीमती श्रद्धा यादव को चुनाव लड़ाने का फैसला किया।

इस अवसर पर सदाशिव तिवारी, लज्जाराम दुबे, काशीराम लोधी, रिंकू गुप्ता, द्वारका प्रसाद यादव, रवि तिवारी, महेन्द्र शर्मा, अजीत यादव, बंटी यादव व रहीस यादव आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में वार्ड क्रं.09 से भी सतीश फौजी के मित्र रजनी प्रमोद गुप्ता ने भी नरवर क्षेत्र से अपना नामांकन फार्म दाखिल किया।

यहां बताना होगा कि इससे पूर्व भी श्रीमती श्रद्धा सतीश फौजी मण्डी चुनाव में विजयश्री हासिल कर मण्डी डायरेक्टर के पद का नेतृत्व कर रही है और अब वह अपने पति के साथ कदमताल मिलाते हुए जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही है उन्हें विश्वास है कि वह अपने पति के विकास कार्यों के चलते ग्रामीण क्षेत्र का विश्वास हासिल करेंगी। नामांकन फार्म भरने के साथ ही उन्होंने अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!