शिवपुरी। करैरा कृषि मंडी में आज दोपहर को पुराने विवाद को लेकर कुछ ह मालों के साथ कस्बे से आए कुछ लोगो ने मारपीट कर दी। हालांकि जब पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस के मंडी में पहुंचते ही मारपीट करने वाले लोग मौके से फरार हो गए।
आज दोपहर करीब 12 बजे जब मंडी में किसानों की फसल की तौल चल रही थी। इसी दौरान आधा दर्जन लोग लाठी, हॉकी लेकर मंडी परिसर में आ गए और कुछ ह ाालों के साथ मारपीट करने लगे।
बताया जा रहा है कि ह मालों का मारपीट करने आए लोगो से कोई पुराना विवाद चल रहा था जिसके चलते यह घटना हुई। चूंकि पुलिस ने इस मामले में कोई कायमी नहीं की है जिसके चलते यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस घटनाक्रम में घायल होने वाले तथा हमला बोलने वाले कौन लोग थे। पुलिस मामलें की जांच कर रही है। बताया गया है कि मंगलवार की देर शाम तक इस मामलें में कोई कायमी नहीं हुई हैॅ।