शिवपुरी। दिनारा थाना क्षेंत्र के ग्राम डामरौनखुर्द में रहने वाले दो दिन से गायब युवक की लाश नाले में पड़ी मिली। किसी अज्ञात हमलावर ने उसके सिर पर गंभीर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी और नाले में लाकर उसे दफन कर दिया लेकिन युवक का आधा शरीर जमीन से बाहर दिखाई दे रहा था।
डामरौनखुर्द निवासी इंद्रपाल(35)पुत्र देवी सिंह ठाकुर सोमवार की सुबह से अचानक कहीं गायब हो गया था। देर रात तक जब वह अपने घर नहीं आया तो परिजनो ने पुलिस को सूचना देकर खुद भी उसकी तलाश शुरू कर दी। लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला वहीं मंगलवार की सुबह इंद्रपाल की जमीन में गड़ी हुई लाश जो कि कुछ जमीन से बाहर निकली थी वह गांव के बाहर मौजूद एक नाले में पड़ी मिली।
लाश मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम कराकर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।