शिवपुरी। दिनारा कस्बे में साईकिल मरम्मत का काम करने वाले दुकानदार की लाश उसी की दुकान में फांसी पर झूलती हुई मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि दुकानदार ने कई लोगो के पास फंड डाल रखे थे और वह उनमें से कुछ पैसे भी निकाल चुका था लेकिन अब पैसे जमा करने में उसे काफी आर्थिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था।
कस्बे में रहने वाले सीताराम(45) पुत्र ग्यासी प्रजापति ने अपनी साईकिल की दुकान में सुबह करीब 8 बजे फांसी लगाकर दम तोड़ दिया। कुछ देर बाद आसपास के लोगो ने जब दुकान पर जाकर देखा तो सीताराम का शव एक फंदे से लटका हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।