पैग़म्बर के शांति संदेश की रैली में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, वाहनों की तोडफोड

शिवपुरी। हजरत पैग बर मोह मद के जन्म दिन पर रविवार को रैली के दौरान कतिपय लोगो ने पैग बर के शांति के संदेश को भुलाकर शहर के चीलोद इलाके में जुलूस के स्वागत के दौरान आपस में न केवल मारपीट कर दी बल्कि उपद्रव फैलाते हुए करीब 15 मिनिट तक जमकर पत्थरबाजी कर डाली।

इस घटनाक्रम में रैली में शामिल एक खुली हुई जीप सहित एक स्कोर्पियों वाहन क्षतिग्रस्त हो गया तो वहीं मुस्लिम समाज के दो पक्षों के बीच हुए इस विवाद में एक व्यक्ति के सिर में गंभीर चौटे आई है जबकि कई लोग मामूली रूप से घायल हो गए।

गंभीर घायल को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं इस मामले में फिजीकल पुलिस ने उपद्रव करने वाले लोगो के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज कर लिया है। घटनाक्रम के बाद तनाव को देखते हुए मौके पर बड़ी सं या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इधर शांति की इस रैली में समाज के ही कथिपय लोगो द्वारा किए गए उपद्रव से मुस्लिम समाज के वरिष्ठ लोग नाराज है।

जानकारी के मुताबिक हुसैन टैकरी से शुरू हुई बारह बफात की रैली जब फिजीकल चौकी स्थित चीलोद क्षेंत्र में पहुंची तो जुलूस का स्वागत कर रहे सन्नु मिस्त्री के भाई व पुत्रों पर उनके पड़ौस में रहने वाले टूंडा व उसके परिजनो ने मामूली विवाद पर जमकर मारपीट कर पत्थरबाजी करते हुए जहां एक युवक करीम खान के सिर में गंभीर चौंटे आई है वहीं नसीर खान सहित अन्य लोग मामूली रूप से घायल हो गए।

इसी विवाद के चलते हुई पत्थरबाजी व लाठियों से जहां रैली में शामिल एक खुली जीप के आगें का कांच फूटा है साथ ही सन्नू मिस्त्री की स्र्कोपियो गाड़ी के कांच फोड़ डाले। इधर स्थिति बिगड़ते देख मौके पर मौजूद पुलिस ने जैसे-तैसे काबू पाया वहीं मारपीट करने वाले उपद्रवी मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद गंभीर घायल करीम खान को जिला अस्पताल ले जाया गया। बाद में पुिलस ने इस मामले में पीडि़त करीम खान की शिकायत पर आरोपी मंटू, टूंडा, भाऊ व चिंगौली के खिलाफ मारपीट, पत्थरबाजी सहित वाहनो की तोडफ़ोड की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!