करैरा, पिछोर व कोलारस नगर पंचायतो के प्रथम सम्मेलन आज

शिवपुरी। जिले की नगरपालिका शिवपुरी और विभिन्न नगर पंचायतों में प्रथम स मेलन की घोषित तारीखों के मुताबिक सोमवार को करैरा, पिछोर व कोलारस नगर पंचायतो के प्रथम स मेलन आयोजित होंगे। इन स मेलनो में तीनों पंचायतो के नगर पंचायत उपाध्यक्षों का चुनाव होंगा।

उपाध्यक्ष पद के लिए परिषद के सभी पार्षदों के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष अपने मत का उपयोग करेंगे। तीनों में उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस व भाजपा सहित निर्दलीय पार्षदों ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके अलावा कल मंगलवार ६ जनवरी को शिवपुरी नगर पालिका सहित खनियाधाना, बदरवास व बैराड़ नगर पंचायतो में प्रथम स मेलन आयोजित कर उपाध्यक्ष का चुनाव होंगा।

प्रथम स मेलन के लिए 22 दिसंबर को ही शिवपुरी नगर पालिका व अन्य ६ नगर परिषदों का गजट नोटिफिकेशन किया जा चुका है जिसके बाद ही यह तय हुआ था कि कौन-कौन सी तारीखों में इन स्थानों पर प्रथम स मेलन आयोजित किए जाएगें।

करैरा, पिछोर और कोलारस नगर पंचायतों में प्रथम स मेलन 5 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा जबकि ६ जनवरी को शिवपुरी नगरपालिका में उपाध्यक्ष पद के चुनाव के बाद तीन सदस्यीय अपील समिति और योजना मण्डल में नगरपालिका के प्रतिनिधि का चुनाव होगा। अपील समिति में परिषद के किसी निर्णय को चुनौती दी जा सकती है। अपील समिति और योजना मण्डल में प्रतिनिधि के चुनाव नगर पंचायतों में नहीं होंगे। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!