शिवपुरी। जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा हिन्दू देवी देवताओं के अपमान का मामला सामने आया है। प्रशासन एक ऐसे स्थान पर हिन्दी देवी देवताओं के चित्र वाली टाइल्स लगवा रहा है जहां पर लोग पेशाब किया करते हैं।
यूं तो यह एक प्याऊ है परंतु शुलभ शौचालय के सामने होने के कारण इसका उपयोग लोग प्याऊ के तौर पर कम और पेशाब के लिए पर्दे के तौर पर ज्यादा करते हैं। चारों ओर गंदगी का साम्राज्य है। बच्चों के मलमूत्र फैले होते हैं। इससे बचने के लिए अस्पताल प्रशासन ने बचाए सफाई कर्मचारियों को तैनात करने एवं अस्पताल के आसपास सुलभ सुविधाएं बढ़ाने के, गंदगी युक्त स्थानों पर हिन्दू देवी देवताओं के चित्र वाले टाइल्स लगवाना शुरू कर दिए। इस मामले को लेकर आज अस्पताल परिसर पहुंचकर कुछ मीडियाकर्मियों ने आपत्ति दर्ज कराई एवं काम रुकवाया। अब देखना यह है कि यह काम इसी तरह रुका रहता है या मीडियाकर्मियों के पीठ करते ही फिर शुरू हो जाएगा। इस मामले में हिन्दू संगठन क्या एक्शन लेते हैं एवं प्रशासन स्तर पर क्या कार्रवाई होगी, यह भी देखने वाली बात होगी।