शिवपुरी नगर पालिका में नया इतिहास रच गद्दी संभाली मुन्ना लाल ने

शिवपुरी। नगरपालिका शिवपुरी में पहली बार एक नये इतिहास का सृजन हुआ है। जनता द्वारा चुने जाने के पश्चात पहली बार किसी कांग्रेसी ने नपाध्यक्ष की कुर्सी का पदभार ग्रहण किया है। लगभग 25 साल बाद नपाध्यक्ष पद कांग्रेस के खाते में गया है। मु य अतिथि रामसिंह यादव ने जहां इसे कांटों भरा ताज बताया।

वहीं श्रीप्रकाश शर्मा ने नसीहत दी कि इज्जत कुर्सी की नहीं, बल्कि काम की होती है। पूर्व विधायक हरिबल्लभ शुक्ला भी नहीं चूके और उन्होंने मुन्नालाल कुशवाह से कहा कि मैं आपको बधाई तब दूंगा जब आप इस पद के अनुरूप अपने आपको साबित कर दिखाओगे। कांग्रेस के लिये आज का मौका इसलिए भी खास बन गया क्योंकि उसने नपाध्यक्ष के साथ-साथ चमत्कारिक ढंग से नपा उपाध्यक्ष की कुर्सी पर भी अपने पार्षद अन्नी शर्मा को काबिज कराने में सफलता हासिल की।

मानस भवन में आयोजित गरिमापूर्ण समारोह में निर्वाचित अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह ने विधिवत रूप से रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर नपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर कांग्रेस के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष अनिल शर्मा अन्नी भी मौजूद थे। पदभार ग्रहण समारोह की अध्यक्षता अमिताभ हर्षी ने की। इस अवसर पर शहरकाजी कुतुबुद्दीन अहमद, राकेश गुप्ता, राकेश जैन, गणेशी लाल जैन, पूनम कुलश्रेष्ठ, पदम चौकसे, नरेन्द्र जैन भोला, दुर्गसिंह कुशवाह, मु य नगरपालिका अधिकारी कमलेश शर्मा आदि भी मंचासीन थे। समारोह में भावुक क्षण भी आये जब कांग्रेस नेता राकेश जैन ने मुन्नालाल की तारीफ में सारी सीमाएं तोड़ दीं तो नपाध्यक्ष फफक-फफक कर रो पड़े।

मुन्नालाल कुशवाह के पदभार ग्रहण समारोह के अवसर पर मानस भवन खचाखच भरा हुआ था और नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुन्नालाल को माला पहनाकर स्वागत करने वालों का तांता लगा हुआ था। सबसे पहले मु य नगरपालिका अधिकारी कमलेश शर्मा ने मंच पर आकर नवोदित अध्यक्ष से रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराये और कहा कि आज से आप अध्यक्षीय दायित्व संभाल रहे हैं। इसके बाद नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह और उपाध्यक्ष अन्नी शर्मा ने मंचासीन अतिथियों सहित वहां मौजूद सभी पार्षदों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

समारोह में मु य अतिथि के रूप में रामसिंह यादव ने अपने उद्बोधन में श्री कुशवाह से कहा कि वह अच्छी सोच के साथ अपना कार्य प्रारंभ करें तथा शहर के विकास के लिए दलीय राजनीति को छोड़कर विपक्षी पार्षदों को भी साथ लें।  नपा को विकास के साथ-साथ भ्रष्टाचार के अड्डे से मुक्त कराना भी उनकी अहम जि मेदारी है। अध्यक्षता करते हुए अमिताभ हर्षी ने मुन्नालाल कुशवाह को सलाह दी कि वह पूर्ण दृढ़ता के साथ प्रशासन करें, लेकिन जनता के प्रति वह नगर सेवक की भावना से कार्य करें।

शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने आश्वस्त किया कि मुन्नालाल कुशवाह सेवक की तरह जनता की सेवा करेगा। वह सेवक हैं और शहरवासीमालिक। 6 माह में शहर की समस्याओं पर प्राथमिकता से ध्यान देकर उनका निराकरण किया जायेगा। पूर्व नपाध्यक्ष गणेशीलाल जैन ने कहा कि आज का यह दिन हमेशा याद रहेगा क्योंकि 24 वर्ष बाद हम इस माहौल में बैठे हैं और जनता की अपेक्षाओं को पूरा करना मुन्नालाल की अहम जि मेदारी है। समारोह को आलोक शुक्ला, राकेश जैन आमोल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश बिहारी पाठक ने किया जबकि आभार प्रदर्शन की रस्म सौरभ गौड़ ने निर्वाह की।

मुझे तो जनता ने सेवा का अवसर दिया है : मुन्नालाल
नवोदित अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का अवसर मेरे लिये सत्ता प्राप्त करने का नहीं बल्कि जि मेदारी का है और उसे पूरा करने में मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा कि शिवपुरी शहर की हालत दयनीय है और एक अव्यवस्थित शहर मुझे विरासत में मिला है। मैं आप सबके सहयोग से सबको साथ लेकर शहर के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा। मेरे कार्यकाल में सीवेज प्रोजेक्ट पूर्ण होगा।

मुन्ना लाल ने कहा कि शहर की सड़कें दुुरूस्त होंगी, शहर के पार्कों का सौंदर्यीकरण होगा, वहीं अनाज मण्डी, सब्जी मण्डी और मीट मार्केट व्यवस्थित होगी। नगरपालिका का नवीन भवन बनेगा, वहीं हॉकर्स जॉन बनाये जायेंगे तथा पार्किंग की व्यवस्था होगी। सड़कों पर व्यवसाय करने वाले गरीब दुकानदारों को नगरपालिका द्वारा स्थान मुहैया कराया जायेगा तथा शासन की जनहितकारी योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन किया जायेगा।

अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर कार्यालय में उपस्थित होना होगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उन्हें शहर के विकास में सांसद और विधायक का भरपूर सहयोग मिलेगा। श्री कुशवाह ने श्रीमंत जिंदावाद के नारे के साथ अपने भाषण को समाप्त किया।

शहर के हर वार्ड का होगा विकास: अन्नी शर्मा
अपने संबोधन में नपा उपाध्यक्ष अन्नी शर्मा ने कहा कि वह भले ही वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद हैं, लेकिन उपाध्यक्ष होने के नाते शहर के सारे वार्डों के विकास की भी मेरी जि मेदारी है और हर वार्ड का बिना किसी पक्षपात की भावना के विकास होगा। उन्होंने याद दिलाया कि पिछली परिषद में उनकी पत्नी वार्ड क्र. 17 से पार्षद थीं और उन्होंने तथा उनकी धर्मपत्नी ने इस वार्ड को आदर्श वार्ड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

सम्मान पद का नहीं काम का होता है
समारोह में खासबात यह रही कि जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा से लेकर पूर्व विधायक हरिबल्लभ शुक्ला खरी-खरी कहने से नहीं चूके। पदभार ग्रहण पर चुटकी लेते हुए राकेश जैन ने कहा कि हस्ताक्षर गढ़ा-गढ़ाकर करो ताकि पांच साल तक उनका अस्तित्व कायम रहे तो श्रीप्रकाश शर्मा ने कहा कि पूछ हस्ताक्षर से नहीं, बल्कि काम से होती है। उनका मूल्याकंन आज से चार साल बाद होगा। पूर्व विधायक हरिबल्लभ ने कहा कि मुझे आज सिर्फ पदभार ग्रहण दिख रहा है। पद से अच्छे-अच्छे संतों के दिमाग खराब हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में अपने आपको नियंत्रित करना बहुत मुश्किल होता है और मुन्नालाल को पांच साल बाद मैं तब बधाई दूंगा जब शिवपुरी की जनता सही मायनों में उन्हें अपना जनप्रतिनिधि मानेगी।

भाजपा के चार पार्षद ही समारोह में पहुंचे
नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह के पदभार ग्रहण समारोह का भाजपा ने ऐलानिया बहिष्कार तो नहीं किया, लेकिन इसमें भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की अनुपस्थिति देखी गई। जिलाध्यक्ष से लेकर नगर अध्यक्ष सहित संगठन का कोई पदाधिकारी और पूर्व विधायक समारोह में नहीं दिखा। भाजपा के केवल चार पार्षद हरिओम नरवरिया, सुरेन्द्र रजक, विष्णु राठौर और सरोज धाकड़ ही समारोह में आये। इनमें सिर्फ सरोज धाकड़ ही मंचासीन थी। समारोह में पार्षद रेखा गब्बर भी आईं थी, लेकिन तुरंत ही वह वहां से चलीं गईं। समारोह में बसपा पार्षद श्यामलाल राजे, निर्दलीय पार्षद संजय पार्षद, साइस्ताखान, राजेन्द्र यादव तो आये, लेकिन अनीता भार्गव, नीलम बघेल, श्रीमती गुर्जर नहीं आई।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!