बैराड़। पोहरी अनुविभाग के बैराड़ कस्बे में विगत काफी दिनो से हो रही सिलसिलेवार चोरियों के बाद पुलिस ने चोरी करने वाले तीन शातिर चोरो को दबोचने की कार्रवाई की है। पुलिस ने इन चोरो के कब्जे से कई चोरियों में चोरी गए माल को बरामद करने की कार्रवाई की है।
बैराड़ कस्बे में पिछले दो महिनो में एक के बाद एक चोरी की घटनाएं हो रही थी। इन चोरी की वारदातों में अधिकतर चोरी दुकानों में हुई जहां से चोर लाखों का माल चुराकर ले गए। पुलिस ने बीते रोज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सूचना पर से तीन शातिर चोरो मोनू (१६)पुत्र प्रकाश जाटव व अनिल(१४)पुत्र भूरा जाटव निवासीगण बरोद रोड़ बैराड़ तथा सतीश (१४)पुत्र बनवारी जाटव निवासी टपरा मोहल्ला बैराड़ को दबोचा है।
तीनों चोर नाबालिग बताए जा रहे है। पुलिस ने इनके कब्जे से टेलर की दुकान के कपड़े व सामान,विभिन्न प्रकार के मोबाइल ,रिवाल्बिंग कुर्सी ,क प्यूटर ,दो एलसीडी ,बूफर व अन्य सामान सहित लगभग एक लाख से अधिक का सामान बरामद किया है।
पुलिस का कहना है कि अभी कुछ चोरो के बारे में जानकारी मिली है जिन्हे पकड़कर उनके कब्जे से माल बरामद करना बाकी है। इन चोरो को पकडऩे वाली टीम में बैराड़ टीआई धर्मेन्द्र सिंह तोमर के अलावा उप निरीक्षक केपी शर्मा , एएसआई रविन्द्र सिंह कुशवाह , आरएस चौकोटिया , अजय पटेल सहित आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस की इस कार्रवाई से कई व्यापारियों सहित आमजन में राहत की सांस है वहीं लोगो का चोरो से कुछ भय भी कम हुआ है।