अवैध रूप से बिकने जा रहा मूंगफली का दाना पकड़ा, 5 गुना किया जुर्माना

करैरा। तहसीलदार यूसी मेहरा ने रविवार रात को अवैध रूप से मूंगफली के दाने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को महुअर कॉलोनी के पास से पकडऩे की कार्रवाई की है। पकड़ी गई ट्रॉली के व्यापारी के खिलाफ मंडी टैक्स का पांच गुना जुर्माना जमा करने की कार्रवाई की है। जिसके तहत व्यापारी से टैक्स के रूप में 28 हजार रूपए जमा कराए गए है।

तहसीलदार यूसी मेहरा ने बताया कि बीती रात उन्हे सूचना मिली कि महुअर कॉलोनी के पास से कुछ देर में अवैध रूप से एक ट्रॅाली मंूगफली का दाना बिकने के लिए जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तहसीलदार मेहरा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होने साहू ट्रैडर्स की उक्त दाने से भरी ट्रॉली को पकड़ लिया।

बाद में मंडी प्रशासन को मौके पर बुलाया गया जिस पर से मंडी के कर्मचारियो ने दाने की कीमत करीब सवा दो लाख रूपए आंकी और उस पर निर्धारित मंडी शुल्क केवल २.५० हजार रूपए लगता लेकिन बिना मंडी टैक्स गुपचुप तरीके से दाना बेचने जा रहे व्यापारी के खिलाफ मंडी टैक्स का ५ गुना जुर्माना जो कि २८ हजार रूपए हुआ वह व्यापारी के खिलाफ किया गया जिस पर व्यापारी ने उक्त जुर्माने की रकम को जमा भी कर दिया है।