शिवपुरी। अखिल भारतीय महासभा की जिला इकाई शिवपुरी के अध्यक्ष का चुनाव 18 जनवरी 2015 को कोठी न बर 14 के पास स्थानीय कर्मचारी भवन शिवपुरी में प्रात: काल 11 बजे से संपन्न होगा।
इस हेतु प्रांतीय निकाय द्वारा एसबीएल श्रीवास्तव जिला शाखा अध्यक्ष ग्वालियर को प्रभारी नियुक्ति किया गया है। महासभा की जिला इकाई शिवपुरी के पदाधिकारियों ने समस्त सामान्य एवं सक्रिय सदस्यों से निर्धारित समय पर उपस्थित होकर चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का विनम्र आग्रह किया है।