शिवपुरी। बिजली समस्या को लेकर ग्राम कुवरपुर और आसपास के गॉवो के आधा सैकड़ा किसानो ने विधुतमंडल कार्यालय का घेराव किया। किसानो की मांग थी कि उनके गांवों में पिछले 15 दिनो से बिजली नहीं आ रही है जिससे वे अपनी फसलों में पानी नहीं दे पा रहे है।
ऐसे में सभी किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच गए है। ग्रामीणाों का आरोप है कि बिजली कंपनी द्वारा डाली गई बिजली की लाइनों में फाल्ट होने के कारण लाइट बंद हो जाती है और उसे सुधारने के लिए कोई कर्मचारी नहीं आता जिससे यह स्थिति बनी हुई है। कुछ किसानो ने बिल जमा नहीं होने से बिजली कंपनी ने पूरे गांव की लाइट काट दी गई है।
ग्राम कुंवरपुर के स्वरूपा रावत, मखनी राम जाटव, वन्टी रावत आदि किसानो ने बताया है कि गांव के कुछ लोगो ने बिजली का बिल जमा नहीं किया है। उन लोगो के साथ-साथ पूरे गांव की लाइट काट दी गई हैै। इसके साथ ही पहले थोड़ी बहुत बिजली आती थी वह भी जरा से फाल्ट होने के बाद बंद हो जाती है।
ऐसी स्थिति में किसानो की फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई है। ऐसे हालात में किसान भूखों मरने के लिए मजबूर बना हुआ है। इस पूरी समस्या को लेकर सभी किसानो ने मिलकर बिजली अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर किसानो को जल्द से जल्द बिजली उपलब्ध कराने की मांग की है। किसानों की इस मांग पर बिजली बिभाग के उपयंत्री ने किसानो को भरोसा दिलाया है कि वह 12 तारीख को वह अपने कर्मचारी लेकर मोके पर जायेंगे और बिजली व्यवस्था को दुरूस्त करवायेगे।