अस्पताल में नहीं मिले डॉक्टर, तड़प तड़प कर मर गया मरीज

बैराड़। करंट लगने के बाद इलाज के लिए पहुंचे युवक का बैराड़ अस्पताल में डॉक्टर न होने के कारण एक घंटे तक इलाज नहीं हो पाया और उसने अपना दम तोड़ दिया।

घटना के बाद परिजनो ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इस मामले में दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बैराड़ के ग्राम गिरमानी निवासी गणेश(२७) पुत्र बलराम रावत को गुरूवार की सुबह करीब ८ बजे खेत पर बोर से पानी दे रहा था। उसी समय उसे तेज करंट लग गया जिसके बाद उसे गंभीर हालत में परिजन बैराड़ के सामुदायिक अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर न होने के कारण गणेश को सही समय पर इलाज नहीं मिल पाया और कुछ देर बाद युवक ने अपना दम तोड़ दिया।

मृतक अपने पीछे तीन लड़किया छोड़ गया है जिनके पालन-पोषण की जि मेदारी अब युवक के बूढ़े मां-बाप पर आ गई है। गणेश की मौत होते ही परिजनो ने डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहीं है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इनका कहना है
परिजनो के लगाए गए आरोप निराधार है। वे युवक को मृत हालत में ही अस्पताल लेकर आए थे। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ब्रजेश ने युवक को देखा तो वह मृत था। बाद में मैने अस्पताल पहुंचकर शव का पीएम करवाया।
डॉ एके मोर्य
बीएमओ, बैराड़ स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुरी।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!