मालिक ने सूझबूझ से पकड़ा चोर

अमोला। एक शादी समारोह मेें शामिल होने गए युवक की बाइक चोरी होने के बाद बाइक मालिक ने ही अपनी सुझबूझ से चोर का पता लगा लिया। बाद में बाइक मालिक ने ही पुलिस को मामले की सूचना दे दी जिस पर से पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोर को बाइक के साथ हिरासत मे ले लिया।

जानकारी के मुताबिक ७ दिसबंर को अमोला कॉलोनी क्रंमाक ३ निवासी राजेश कुमार गुप्ता के घर आयोजित एक शादी कार्यक्रम में करैरा के कालीमाता मंदिर के सामने रहने वाला प्रमोद पुत्र हरिकिशन गुप्ता शामिल होने के लिए गया था। यहां जब वह शादी में अंदर गया तो उसकी बाइक को रात में करीब ९ बजे कोई चोर चुराकर ले गया। बाइक मालिक प्रमोद को गुप्त सूचना मिल गई कि उसकी बाइक को कौन चुराकर ले गया है।

सूचना के बाद प्रमोद ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी जिस पर से पुलिस ने उक्त चोरी गई बाइक को नावली डेम से बरामद कर लिया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में कमल पुत्र करनजु वंशकार निवासी बसाहर थाना खनियाधाना हाल मुकाम नया अमोला को गिर तार कर लिया हैै। बाइक को चोर सहित पकडऩे में अमोला थाना प्रभारी रविंद्र सिंह सिकरवार एएसआई एसपीएस कुशवाह रणवीर सिंह भदौरिया, रविंद्र सिंह बुंदेला, आरक्षक राजेश कुमार शर्मा की विशेष भूमिका रही।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!