शिवपुरी-बदरवास-लुकवासा। बदरवास व कोलारस थाना पुलिस थाने की सीमा विवाद को लेकर आपस में ही उलझी रही वहीं लुकवासा के पास रेलवे ट्रेक से कुछ ही दूरी पर स्थित एक नाले में पड़ा महिला का शव करीब 8 घंटे तक उसी स्थान पर कार्रवाई के लिए पड़ा रहा।
बाद में मौके पर पहुंचे पटवारी ने घटनास्थल को कोलारस क्षेंत्र का बताया तब कहीं जाकर कोलारस पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू की। किसी अज्ञात हमलावर ने महिला की हत्या कर उसके शव को ट्रेक के पास लाया। बाद में उसके चेहरे पर पत्थर से वार करके चेहरा बिगाड़ उसके शरीर को ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा बारीकी से मौका मुआयना कर कोलारस थाना प्रभारी को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिए।बाद में मौके पर स्नोफर डॉग सहित गुना से फोरेसिंग एक्सपर्ट भी बुलाया गया जिन्हे मौके से कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले जिन पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
लुकवासा रेलवे ट्रेक का चौकीदार गुरूवार की सुबह करीब ७ बजे पटरियों को चैक कर रहा था, इसी दौरान उसे ट्रेक से कुछ दूरी पर स्थित नाले के करीब एक महिला की अद्र्धनग्न जली हुई लाश पड़ी मिली। घटना की सूचना चौकीदार ने लुकवासा चौकी प्रभारी हुकूम सिंह मीणा को दी जिस पर से लुकवासा पुलिस १ घंटे बाद मौके पर पहुंची।
लुकवासा पुलिस ने घटनास्थल को बदरवास सीमा में मानते हुए बदरवास पुलिस को सूचना करते हुए मौके पर कार्रवाई करनेे के लिए सूचित किया। ११ बजे बदरवास पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन वो भी सीमा विवाद के कारण आगे की कार्रवाई करने से परहेज करती दिखाई दी। इसके बाद कोलारस पुलिस को भी सूचना दी गर्ई।
अंत में दोपहर 1 बजे मौके पर लुकवासा में पदस्थ पटवारी अनिल भदौरिया घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होने नापतौल कर घटनास्थल को कोलारस क्षेंत्र में होना बताया जिसके बाद पूरे मामले में कोलारस पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश मौके पर पहुंचे एसपी एमएल छारी ने दिए।
मौके पर मिली महिला की लाश को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी अज्ञात हमलावर ने पहले महिला की हत्या की है और बाद में वह लाश को उक्त घटनास्थल पर लेकर आया। यहां हमलावर ने पहले महिला के चेहरे पर पत्थर पटककर उसे बिगाड़ा इस पर भी जब बात नहीं बनी तो हमलावर ने किसी ज्वलनशील पदार्थ डालकर महिला के पूरे शरीर को जलाने की पूरी कोशिश की लेकिन महिला का पूरा शरीर नहीं जल पाया है लेकिन चेहरा स्पष्ट रूप से पहचान में नहीं आ रहा। फिलहाल पुिलस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या सहित शव की पहचान छिपाने का मामला दर्ज कर लिया है।