शिवपुरी। सतनवाड़ा निवासी एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते सल्फास गटक लिया। इस घटना में युवक की हालत गंभीर हो गई जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सतनवाड़ा में रहने वाले हरि(३५) पुत्र लहरी शाक्य ने गुरूवार की शाम को सल्फास गटक लिया। इस घटना में उसकी हालत नाजुक हो गई। बाद में परिजनो की सूचना पर १०८ ऐंबूलेस वाहन चालक रविन्द्र सिंह भदौरिया व ईएनटी राहुल धाकरे मौके पर पहुंचे और नाजुक हालत में हरि को लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज जारी है।